'हिम्मत है तो खुद अपना मंच तैयार करें और लाखों भीड़ जुटाएं...'निशा भगत को अजय तिर्की ने दी चुनौती
Loading...
'हिम्मत है तो खुद अपना मंच तैयार करें और लाखों भीड़ जुटाएं...'निशा भगत को अजय तिर्की ने दी चुनौती
आदिवासी हुंकार महारैली के मंच से निशा भगत को धकेलकर नीचे उतार दिए जाने मामले में अजय तिर्की ने कहा कि निशा सिर्फ सरना-ईसाई करना जानती है. अजय ने कहा कि प्रभात तारा मैदान में आयोजित हुंकार महारैली का संदेश समाज में अच्छा नहीं गया. इसके लिए जिम्मेदार मंच पर उपस्थित लोग ही हैं
Comments