झारखंड में अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! JET 2025 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी
झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) के लिए फॉर्म भरने की अंतिम के आगे बढ़ाए जाने पर कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद कहा है और उनका आभार व्यक्त किया है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है दरअसल, JPSC (झारखंड लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित होने वाली JET (झारखंड पात्रता परीक्षा) के लिए फॉर्म भरने की अतिंम तिथि बढ़ा दी गई है. बता दें, झारखंड पात्रता परीक्षा 2025 ( JET ) के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि छह अक्तूबर 2025 (शाम 5 बजे) तक ही थी जिसे अब बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी अब 30 अक्टूबर 2025 तक अपना आवेदन भर सकेंगे.
इधर, झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) के लिए फॉर्म भरने की अंतिम के आगे बढ़ाए जाने पर कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद कहा है और उनका आभार व्यक्त किया है. अंबा प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए खुशी व्यक्त की है. साथ ही अभ्यर्थियों से उन्होंने कहा है कि निश्चिंत होकर अपनी तैयारी में मन लगाएं.
सोशल मीडिया में अंबा प्रसाद ने किया ट्वीट
अंबा प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए सीएम का आभार व्यक्त किया है उन्होंने लिखा है ''झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अब 30 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है. मेरे आग्रह को संज्ञान में लेते हुए छात्रों की समस्या का समाधान करने के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुतएवं शुभकामनाएं ! अब आप सभी निश्चिंत होकर अपनी तैयारी में मन लगाएं, आपकी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी.''









