अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई एंबुलेंस; 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर
देहरादून से एक मरीज को लेकर बनारस जा रही एक प्राइवेट एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसकी चपेट में आने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत जबकि 2 अन्य की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Horrific Road Accident: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसकी चपेट में आने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 2 अन्य लोगों की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार यह हादसा लखनऊ दिल्ली राजमार्ग स्थित अटरिया थाने के समीप हुआ. बताया जा रहा है कि प्राइवेट एंबुलेंस देहरादून से एक मरीज को लेकर बनारस जा रही थी तभी अचानक सीतापुर जनपद के अटरिया के पास पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई.
जानकारी के अनुसार, हादसे की चपेट में आने से एम्बुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अचानक हुए इस सड़क हादसे की चपेट में सड़क किनारे खड़ी एक महिला आ गई जिससे उसकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं एक लड़की घायल हो गई है. घटना के बाद हादसे में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.वहीं मृतक अन्य लोगों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.









