चाईबासा में हार्ट अटैक से हाथी के एक बच्चे की मौत, दूसरा जख्मी
पूश्चिम सिंहभूम में हाथी के एक बच्चे की हार्टअटैक से मौत हो गई है जबकि एक अन्य बच्चा घायल हो गया है जिसका इलाज चल रहा है.

Jharkhand (Chaibasa): पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) में हाथी के एक बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है जबकि दूसरा हाथी का बच्चा घायल हो गया है. उसका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अंतर्गत पप्पागड़ा पंचायत में यह घटना शनिवार रात को हुई थी. बताया जा रहा है कि हाथी का एक बच्चा पेड़ में फंस गया था. जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. जिसके बाद बच्चे को वन विभाग की टीम द्वारा चिकित्सकों की देख-रेख में चाईबासा कार्यालय लाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आया है जिसके अनुसार, हाथी के बच्चे की मौत का कारण खून का थक्का जमना बताया जा रहा है जिसे हार्ट अटैक माना जा रहा है. इसके साथ ही हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के सरडीहा जंगल में भी वन विभाग की टीम ने एक और हाथी के बच्चे का रेस्क्यू किया है, जिसका इलाज गुजरात की वनतारा और डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा. इधर, इस संबंध में चाईबासा वन प्रमंडल के डीएफओ आदित्य नारायण ने बताया कि जल्द ही स्वस्थ होने के बाद इस हाथी के बच्चे को सारंडा जंगल में छोड़ा जाएगा.
रिपोर्ट- रमेश दास









