झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज, सदन में आज भी हंगामेदार के आसार
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश द्वितीय अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद करेगी. बता दें, सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7721.25 करोड़ रूपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया था.

Jharkhand Assembly Winter Session: आज मंगलवार (9 दिसंबर 2025) को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है. आज सदन में पेश अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा. बता दें, सत्र के दूसरे दिन सदन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7721.25 करोड़ रूपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया है जिसमें सबसे अधिक 20,82,025.66 लाख रुपये का बजट महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को आवंटित करने का प्रस्ताव पेश हुआ है.
सत्र के दूसरे दिन सदन काफी हंगामेदार रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में विपक्ष के विधायकों ने किसानों की धान खरीद और छात्रों को छात्रवृति नहीं मिलने के मुद्दे पर हंगामा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्षी विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा किया और सरकार से इन मुद्दों पर जवाब की मांग की. जिसपर सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में पहुंचे. वहीं सदन की इस स्थिति को देखते हुए स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.
पांच दिवसीय झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरूआत 5 दिसंबर (शुक्रवार) से हुई है जो आगामी 11 दिसंबर तक चलेगा. बता दें, सत्र में 4 दिन प्रश्नकाल होंगे. जिसमें सत्र के पहले दिन 5 दिसंबर को शोक प्रस्ताव रखा गया. 6 और 7 दिसंबर को विधानसभा अवकाश रहा. अवकाश के बाद सत्र के दूसरे दिन 8 दिसंबर को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपुरक बजट पेश किया गया. वहीं आज मंगलवार यानी 9 दिसंबर 2025 को सदन में पेश अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा. 10 और 11 दिसंबर को राजकीय व अन्य सरकारी कार्य निपटाए जाएंगे साथ ही सत्र के अंतिम दिन 11 दिसंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.
जानें सत्र का पूरा शेड्यूल
-पहले दिन 5 दिसंबर को शोक प्रस्ताव, इसके बाद क्रमशः 6 और 7 दिसंबर को अवकाश.
-8 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश.
-9 दिसंबर को बजट पर चर्चा और मतदान.
-10-11 दिसंबर को राजकीय व अन्य सरकारी कार्य निपटाए जाएंगे.
-अंतिम दिन 11 दिसंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.









