"वोटचोरी से बना प्रधानमंत्री, तानाशाह बना बैठा है" : सुबोधकांत सहाय का मोदी पर पलटवार
सुबोधकांत सहाय ने मोदी के बयान का जवाब देते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने चुनाव जीतकर भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुना था, जो आज के समय कोई भी नेता अपनी पद्वी नहीं छोड़ सकता.

Naxatra News
सुबोधकांत सहाय ने मोदी के बयान पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि "2004 में सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री चुना गया था, लेकिन उन्होंने अल्पसंख्यकों में भी अल्पसंख्यक सिख समाज से आने वाले मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया. आज कोई नेता ऐसा त्याग नहीं कर सकता. जो व्यक्ति वोट चोरी से प्रधानमंत्री बना है, वही आज तानाशाह बनकर देश चला रहा है."
बता दें कि मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को सबसे भ्रष्ट परिवार के नेता कहा था. सुबोध कांत सहाय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार में जंगलराज की याद दिला रहे हैं, जबकि उनके ही शासन में अपराधियों को टिकट दिया जा रहा है.
"2004 में सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री चुना गया था, लेकिन उन्होंने अल्पसंख्यकों में भी अल्पसंख्यक सिख समाज से आने वाले मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया। आज कोई नेता ऐसा त्याग नहीं कर सकता. जो व्यक्ति वोट चोरी से प्रधानमंत्री बना है, वही आज तानाशाह बनकर देश चला रहा है."
सुबोध कांत सहाय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार में जंगलराज की याद दिला रहे हैं, जबकि उनके ही शासन में अपराधियों को टिकट दिया जा रहा है. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि "बीजेपी की सरकार में ही कई भ्रष्ट नेता हैं, जिनके कारण बिहार में क्राइम का बोलबाला है".
छठ पूजा पर कांग्रेस और राजद द्वारा अपमान के आरोपों को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी धर्म के लिए ढोंगी नहीं हैं. उन्होंने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा – सब जगह मत्था टेका है. भाजपा के पास बिहार के विकास का कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह धार्मिक राजनीति कर रही है."






