आईफोन 17 की एअर सीरिज अपने ग्राहकों को लुभाने में रही फ्लॉप
हाल ही में एप्पल आईफोन के चार सीरिज लॉन्च हुए हैं। एप्पल आईफोन 17, 17 एअर, 17 प्रो और एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स। इनमें से यदि आईफोन 17 एअर को छोड़ दें तो बाकियों की डिमांड पुरजोर जारी है। ऑनलाइन जब ये सारे सीरिज की बारी बारी लॉन्चिंग की गई तो चंद मिनटों में ही उपलब्धता खत्म हो गई। इस सूची में भी आईफोन एयर बहुत पीछे रहा।

Naxatra News
Ranchi Desk: हाल ही में एप्पल आईफोन के चार सीरिज लॉन्च हुए हैं। एप्पल आईफोन 17, 17 एअर, 17 प्रो और एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स। इनमें से यदि आईफोन 17 एअर को छोड़ दें तो बाकियों की डिमांड पुरजोर जारी है। ऑनलाइन जब ये सारे सीरिज की बारी बारी लॉन्चिंग की गई तो चंद मिनटों में ही उपलब्धता खत्म हो गई। इस सूची में भी आईफोन एयर बहुत पीछे रहा।
आईफोन 17 एअर की क्या है खासियत
वजने में बहुत हल्का होने के साथ पतला भी है। ये लुक इसे बहुत आकर्षक बनाती है।
इ-सिमकार्ड - फिजिकल सिम के स्थान पर इ-सिम की व्यवस्था दी गई है।
आईफोन 17 प्रो मैक्स और इसके प्रोसेसर में यदि तुलना की जाए तो दोनों में आसमान-जमीन का अंतर आ जाता है। प्रोसेसर एक होने के बावजूद प्रदर्शन के आधार पर यूजर्श प्रो मैक्स को ज्यादा बेहतर बता रहे हैं।
लंबे समय तक यूज करने के बाद भी आँखों पर तनाव महसूस नहीं होता। क्योंकि इसमें ब्राइटनेस पर काफी काम किया गया है।
एप्पल क्लैम करता है कि इसकी बैट्री लाइफ 27 घंटे के वीडियो प्लेबैक की होगी।
अडैप्टिव पावर मॉड की फीचर के साथ फोन खुद ही चुनाव करता है कि कब कितनी बैट्री की खपत करनी है।
एक समय में जितनी ऐप उपयोग में लायी जाएंगी ये फोन सिर्फ वही ऐप बैकग्राउंड में खोलकर रखता है।
इन खामियों के कारण रही फ्लॉप
एप्पल इसके फीचर्स में बताता है कि इसमें चार लेंस दिए गए हैं। लेकिन आपके उपयोग करने पर ही पता लगता है कि असल में सिर्फ एक ही लेंस दी गई है। जिसमें आप 2x तक की जूम कर सकते हैं।
साइड से काफी पतला बनाया गया है। जिसके कारण कहीं रखने के बाद जब आप हाथों से उठाएंगे तो पकड़ने में थोड़ी मेहनत करनी होगी।
एअर और प्रो की अगर तुलना की जाए तो जब आप स्क्रीन स्लाइड करेंगे तो प्रो में थोड़ी स्मूदनेश लगेगी।
कम शब्दों में अगर इसकी खासियत और खामिसों की बात की जाए तो आप तुलना कर सकते हैं शादी में पहने जाने वाले कपड़ों से। जो पहनने में आरामदायक उतने नहीं होते जितने दिखने में शानदार लगते हैं। चाहे परफोर्मेंस में कितनी ही कमियाँ हों। लेकिन जब आप इसका उपयोग करते हैं तो एक विशेष एहसास का अनुभव होता है। आपको आभाष होगा कि कुछ खास और कमाल के तकनीक से सज्जित फोन है आपके हाथों में। अब तय करना आपके हाथ में ही है कि आपको एप्पल का फोन दिखाने के लिए चाहिए या अच्छे परफोर्मेंस के लिए।








