आईफोन 17 की एअर सीरिज अपने ग्राहकों को लुभाने में रही फ्लॉप
Loading...
आईफोन 17 की एअर सीरिज अपने ग्राहकों को लुभाने में रही फ्लॉप
हाल ही में एप्पल आईफोन के चार सीरिज लॉन्च हुए हैं। एप्पल आईफोन 17, 17 एअर, 17 प्रो और एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स। इनमें से यदि आईफोन 17 एअर को छोड़ दें तो बाकियों की डिमांड पुरजोर जारी है। ऑनलाइन जब ये सारे सीरिज की बारी बारी लॉन्चिंग की गई तो चंद मिनटों में ही उपलब्धता खत्म हो गई। इस सूची में भी आईफोन एयर बहुत पीछे रहा।
Comments