IMD ने जारी की शीतलहर की चेतावनी, कक्षा 6 तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक स्थगित
शीतलहर की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार बच्चों की क्लासेज केजी से 6 तक पूर्णत: बंद रखने को कहा गया है. वही कक्षा 7 से 12 के विद्यार्थियों की टाइमिंग बढ़ाकर...

WEATHER UPDATE (RANCHI): भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) झारखंड ने ठंड को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है. आईएमडी रांची के अनुसार जिले में अगले कुछ दिनों तक भारी ठंड रहने और शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही राजधानी क्षेत्र को येलो जोन में ही रखा गया है.

INS के अंतर्गत जारी दिशा निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों की ठंड से सुरक्षा को सुनिश्चित किए जाने की यह व्यवस्था भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
कक्षा 7 से 12 के विद्यार्थियों की कक्षाएं 10 बजे से होंगी संचालित
जारी निर्देशों के अनुसार कक्षा KG से 6 तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक के लिए अभी पूर्णत: स्थगित रहेंगी. वहीं क्लास 7 से 12 तक की कक्षाएं जारी कर पुन: आरंभ कर दी गई हैं. हालांकि कक्षा की शुरुआत होने की समय सीमा में बढ़ोत्तरी की गई है. अभी ये कक्षाएं सुबह 10 बजे से स्कूलों के समयानुसार चलाई जाएंगी.

विद्यालय विवेकानुसार ले सकते हैं परीक्षा संबंधी निर्णय
इसके साथ ही सभी निजी विद्यालयों को दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षा आयोजित है, तो परीक्षा का संचालन विद्यालय अपने विवेकानुसार कर सकते हैं.
सभी अभिभावकों विद्यार्थियों एवं विद्यालय प्रबंधन से ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है.









