मरीज की मौत से Ranchi सदर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
रांची सदर अस्पताल में कैंसर पीड़ित मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गलत इंजेक्शन देने की बात कही. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज को...

Ranchi: राजधानी रांची के सदर अस्पताल में आए दिन मरीज के परिजनों द्वारा हंगामा की खबरें आती है. आज एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने बार फिर से अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा किया है. इस दौरान हालात इतना बेकाबू हो गया कि मौके पर स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को आनी पड़ी.
दरअसल, मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने आक्रोश में आकर अस्पताल में जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. और तोड़-फोड़ मचाई. वहीं मामले को गंभीरता से देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू पर लाने का प्रयास किया. जबकि अस्पताल प्रबंधन ने भी परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन लगातार हंगामा करते रहे.
इंजेक्शन देने के बाद बिगड़ी मरीज की हालत- परिजन
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान मरीज को गलत इंजेक्शन लगाया गया था जिससे उनकी हालत और अधिक बिगड़ गई और अंत में मौत हो गई. मामले में परिजनों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
इंजेक्शन लगाने के बाद हुई मरीज की मौत !
रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लड कैंसर से पीड़ित मरीज उमेश साहू को इलाज के लिए अस्पताल के कैंसर वार्ड में एडमिट कराया गया था. बताया जा रहा है कि मरीज उमेश साहू ब्लड कैंसर के लास्ट स्टेज में था और डॉक्टरों ने परिजनों को पहले ही साफ तौर पर कह दिया था कि मरीज के साथ कुछ भी हो सकता है. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मरीज को गैस और वॉमेटिंग की इंजेक्शन लगाई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
डॉक्टर ने परिजनों को पहले ही कर दिया था एक्सप्लेन- विमलेश कुमार
रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक विमलेश कुमार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मरीज को डॉ अभिषेक देख रहे थे रीज ब्लड कैंसर से पीड़ित था और इलाज के दौरान डॉक्टर ने परिजनों को एक्सप्लेन कर दिया था कि कभी भी कुछ भी हो सकता है. मरीज को एक वॉमेटिंग और एक गैस का इंजेक्शन दिया गया था जिसके बाद मौत हो गई.









