पलामू में पिछले 3 दिनों से लापता बच्चे का शव कुएं से बरामद, CBI जांच की मांग पर अड़े ग्रामीण
पिछले तीन दिनों से लापता 8 साल के बच्चे का शव आज कुएं में तैरता हुआ मिला. शव मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. लोग मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि किसी बड़ी साजिश का परिणाम है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

Palamu: जिले के लेस्लीगंज थाना इलाके में पिछले तीन दिनों से लापता एक बच्चे का शव आज बुधवार (19 नवंबर 2025) को बरामद किया गया. शव मिलने की खबर के बाद इलाके में लोगों के बीच सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान विवेक कुमार (8 वर्ष), पिता- राम प्रवेश वर्मा के रुप में हुई है. जो थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, पिछले 3 दिनों से लापता विवेक का शव आज कुंदरी बड़का आहर स्थित कुएं में मिला.
परिजनों के अनुसार, विवेक पिछले 3 दिनों से लापता था इसे लेकर लेस्लीगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. लगातार खोजबीन के बावजूद उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था. स्थानीय ग्रामीणों ने भी आसपास के इलाकों में विवेक की तलाश की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला. वहीं आज कुछ ग्रामीणों ने उसके शव को कुएं में देखा. जिसके बाद उनमें आक्रोश का माहौल है.
इधर, इस मामले की जानकारी मिलने ही लेस्लीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालकर उसे अपने कब्जे में लिया. थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बच्चे की मौत खेलने के दौरान अनजाने में कुएं में गिरने से हुई है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करते हुए मामले की तफ्तीश में जुटी है.
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए सीबीआई जांच की मांग शुरू कर दी है. उनका कहना है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि किसी बड़ी साजिश का परिणाम हो सकता है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने से पूर्व ग्रामीणों ने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को मुश्किल से समझाया बुझाया.
रिपोर्ट- संजीत शर्मा









