RPF के ऑपरेशन “जीवन रक्षक” ने बचा ली महिला की जान
चलते ट्रेन से उतरने के प्रयास में महिला ने संतुलन खो दिया और असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म से चलती ट्रेन के बीच फँस गई. तुरंत वहाँ मौजूद आरपीएफ उपनिरीक्षक सूरज पांडे ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को खींचकर बाहर निकाल लिया.

Naxatra News
Ranchi Desk: चलते ट्रेन से उतरने के प्रयास में महिला ने संतुलन खो दिया और असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म से चलती ट्रेन के बीच फँस गई. तुरंत वहाँ मौजूद आरपीएफ उपनिरीक्षक सूरज पांडे ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को खींचकर बाहर निकाल लिया. इस दौरान उपनिरीक्षक के बाएँ पैर में हल्की चोट आई है, जिनका उपचार राज हॉस्पिटल में कराया जा रहा है.
महिला से पूछताछ पर अपना नाम सुष्मिता देवी बताया, जो ग्राम बरूणा, थाना बिक्रमगंज, जिला रोहतास (बिहार) की रपने वाली हैं. अपनी उम्र इन्होंने 40 साल और पति का नाम सुभाष राय बताया.
महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बिक्रमगंज जा रही थीं और सामान्य डिब्बे में सवार थीं. यात्रा के दौरान अपनी बेटी को न देख पाने के कारण घबराहट में उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की और असंतुलित होकर गिर पड़ीं.
उपरोक्त घटना रांची–आरा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18640) से संबंधित है.









