देर रात औचक निरीक्षण पर खादगढ़ा और रिम्स आश्रय गृह पहुंचे DC मंजूनाथ भजंत्री
राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है इस बीच मंगलवार देर रात डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने खादगढ़ा और रिम्स आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Ranchi: राजधानी रांची में लगातार बढ़ रही ठंड के बीच DC मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार रात खादगढ़ा स्थित आश्रय गृह और रिम्स आश्रय गृह का निरीक्षण किया. और निराश्रित, बेसहारा और जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. मौके पर डीसी ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सड़क पर सोने को मजबूर न हो यह सुनिश्चित करें.
निरीक्षण के दौरान डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने खादगढ़ा और रिम्स आश्रय गृह में रह रहे लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना. मौके पर निरीक्षण के दौरान रवि शंकर मिश्रा, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, रांची; निकेश कुमार, सहायक प्रशासक, रांची नगर निगम; मणिकांत, सिटी मिशन मैनेजर और सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें.
डीसी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि 'आश्रय गृह समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लिए संरक्षण का अंतिम सहारा है' सभी संबंधित विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सड़क पर न सोने को मजबूर हो.'









