Loading...
छठ महापर्व के दूसरे दिन दिखी बाजारों में रौनक, कई हिंदू संगठनों ने भी लगाए अपने स्टॉल
महापर्व छठ के मद्देनजर गिरिडीह के बाजारों में कई हिंदू संगठनों ने स्टॉल लगाए हैं, जिससे व्रतियों को सारी पूजन सामग्रियों की उपलब्धता आसानी से कराई जा सके.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 26 Oct 2025, 11:03 am (IST)
1 MIN READ

Naxatra News
गिरिडीह : चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व के दूसरे दिन बाजार में व्रतियों की भीड़ जमकर उमड़ी. बाजार में पूजन सामाग्रियों के कई दुकान लगे हुए हैं. शहर के टावर चौक, मकतपुर, बड़ा चौक सहित पूरे बाजार में सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर फल व पूजा समाग्रियों के कई अस्थायी दुकान लगाए गए है. जिससे बाजार में रौनक बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार, व्रतियों को खरीदारी करने में परेशानी न हो, इसके लिए, जैसे विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, हुट्टी बाजार में साहू युवक संघ, टॉवर चौक के पास माहुरी नवयुवक समिति सहित कई हिंदू संगठनों ने भी अपने स्टॉल लगाए हुए हैं.

जहां व्रतियों को नो प्रॉफिट और नो लॉस पर फल उपलब्ध कराया जा रहा है. छठव्रती भी पूरे उत्साह के साथ फलों व पूजा समाग्रियों की खरीददारी करने में व्यस्त दिखी.
(रिपोर्ट : मनोज कुमार पिंटू)
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









