न खाता न बही, जो लालू कहे सो सही.. वापस नहीं आना चाहिए ये समय : राजनाथ
राजनाथ सिंह ने अगवानपुर मैदान से अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष बिहार में मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाना चाहता है. वे बनाना चाहते हैं, पर लोगों को नाम भी नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जंगल राज में कहा जाता था कि न खाता न बही, जो लालू जी कहे सही, अब वह समय फिर से वापस नहीं आना चाहिए.
Naxatra News
बाढ़, बिहार : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाढ़ अनुमंडल के अगवानपुर मैदान में कहा कि विपक्ष केवल जनता में भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि हम वक्फ कानून को डस्ट बीन में फेंक देंगे. सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या एक राज्य सरकार को केंद्र के कानून को हटाने का अधिकार है?
राजनाथ सिंह बाढ़ से प्रत्याशी डॉ सियाराम और मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट लेना चाहते थे, इसलिए गहन वोट पुनरीक्षण का विरोध कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा कि विपक्ष बिहार में मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाना चाहता है. वे बनाना चाहते हैं, पर लोगों को नाम भी नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जंगल राज में कहा जाता था कि न खाता न बही, जो लालू जी कहे सही, अब वह समय फिर से वापस नहीं आना चाहिए.
राजनाथ सिंह ने आगे अपने संबोधन में जीतने के विश्वास के साथ कहा कि डॉक्टर सियाराम को वे जीत की माला नहीं पहनाएंगे, बल्कि जनता ही माला पहनाएगी.
इस दौरान राजनाथ सिंह को मंच पर चांदी का मुकुट पहनाकर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. उन्होंने वह मुकुट चुनाव के बाद किसी गरीब की बेटी की शादी में दान करने को कह कर भाजपा अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को सौंप दिया.



