MS धोनी बने हीरो, 'द चेंज' के टीजर में माधवन संग गोलियां बरसाते हुए आए नजर
Loading...
MS धोनी बने हीरो, 'द चेंज' के टीजर में माधवन संग गोलियां बरसाते हुए आए नजर
वीडियो में एमएस धोनी और आर माधवन टास्क फोर्स के यूनिफॉर्म में किसी मिशन पर निकले और काला चश्मा पहले गोलियां बरसाते हुए दिख रहे हैं इसमें एमएस धोनी को द कूल हेड के रुप में दिखाया गया है तो वहीं माधवन को द रोमांटिक बताया गया है. टीजर में यह दावा किया गया है कि ये काफी मजेदार और एक्शन-थ्रिलिंग शो होगा.
Comments