हजारीबाग रोड स्टेशन में जेएमएम का धरना, ट्रेन स्टॉपेज को लेकर रखी गई छह सूत्रीय मांगें
गिरिडीह के सरिया में जेएमएम द्वारा कई आवश्यक ट्रेनों के स्टॉपेज न होने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. केंद्रीय मंत्री पर आरोप भी लगाया गया. साथ ही छह सूत्रीय मांगें रखी गई हैं.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के सरिया स्थित हजारीबाग रोड स्टेशन में जेएमएम ने धरना देकर कई जरुरी ट्रेनों के ठहराव की मांग की. जेएमएम नेता त्रिभुवन मंडल के नेतृत्व में धरना दिया गया.
इस दौरान जेएमएम नेताओं ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जो कोडरमा से लोकसभा सदस्य हैं, पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग स्टेशन में वन्दे भारत ट्रेन का ठहराव दिया गया है. लेकिन चंद दिनों में बंद भी कर दिया गया. वहीं बंद किए जाने को लेकर किसी अधिकारी द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया.

जेएमएम नेताओं की मांग है कि जो एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं उसका ठहराव किया जाए. जबकि पांच राजधानी एक्सप्रेस गुजरती हैं, जिसमें से ठहराव किसी का भी नहीं है. इस दौरान छह सूत्रीय मांगो को लेकर दिए गए धरने में सरिया के हजारीबाग स्टेशन को ग्रेड बी का दर्जा दिए जाने की मांग के साथ हावड़ा, जोधपुर, रांची और नई दिल्ली ट्रेनों का संचालन करने की मांग की गई.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / संतोष तर्वे
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









