Jharkhand Assembly Winter Session: छात्रवृति और धान खरीद मामले को लेकर BJP विधायकों ने किया जमकर हंगामा
विपक्षी विधायकों ने किसानों की धान खरीद और छात्रों की छात्रवृति नहीं मिलने के मामले पर भी जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व कई मुद्दों को लेकर सत्तपक्ष और विपक्ष के विधायक एक-दूसरे से आमने-सामने आए.

Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर हंगामा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सरकार पर झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर गड़बड़ी का आरोप और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की. विपक्षी विधायकों ने किसानों की धान खरीद और छात्रों की छात्रवृति नहीं मिलने के मामले पर भी जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व कई मुद्दों को लेकर सत्तपक्ष और विपक्ष के विधायक एक-दूसरे से आमने-सामने आए.
विपक्ष ने कहा- किसानों और छात्रों को गुमराह कर रही सरकार
हंगामा के बीच नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसानों और छात्रों, सभी को झारखंड सरकार ने ठगा है. पिछले दो वर्षों से छात्र वृत्ति नहीं मिली है. बच्चे होटल में प्लेट धो रहे हैं कई का तो पढ़ाई छूट गई है. सरकार बार-बार कहती है आदिवासी की सरकार है लेकिन उन्हें ठगने का काम कर रही है. सरकार 3200 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने की बात कर रही है लेकिन मात्र चौबीस सौ रुपए प्रति क्विंटल धान खरीद हो रहा बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से छात्र और किसानों को गुमराह कर रही है.
बच्चों के भविष्य को बर्बादी किया जा रहा- बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मेडिकल इंजीनियरिंग कालेजों में जो नामांकन होता है उसका एग्जाम NPA लेता है. झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस एग्जामिनेशन जो लेता है उसका विज्ञापन निकाला है उसमें जो आरक्षित कोटा में घपला किया है. गाइड लाइन में जो लिखा हुआ है उसका पालन नहीं किया गया है. साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा जो फॉर्म भरा जाता है वह भी काउंसलिंग के समय पालन नहीं किया गया है. बच्चों के भविष्य को बर्बादी किया गया है. झारखंड संयुक्त पार्षद प्रवेश परीक्षा ने पूरी तरह से जानबूझकर ऐसा किया है.
बाकी विधायकों ने मामला उठाया इसलिए मैंने...जयराम महतो
बीजेपी विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सरकार को देखना चाहिए कि किसानों के साथ अत्याचार ना हो. सरकार को स्पष्ट करना चाहिए की छात्रवृत्ति कब से देंगे. हम केंद्र सरकार से भी बात करेंगे लेकिन उपयोगिता प्रमाण पत्र पहले सरकार दें. वहीं, सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए JLKM विधायक जयराम महतो ने कहा कि छात्रवृति का मामला बाकी विधायकों ने उठाया है इसलिए मैंने नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि सदन में हंगामा होने से कार्रवाई बाधित होती है.
सरकार प्रतिबद्ध है वचनबद्ध है- सुदिव्य कुमार सोनू
वहीं बीजेपी के इन मामलों में विरोध का जवाब देते हुए झारखंड सरकार में उच्च शिक्षा, नगर विकास, पर्यटन खेल कला व संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि सरकार प्रतिबद्ध है वचनबद्ध है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह भी बताना चाहिए कि हमारा बकाया पैसा कब तक मिलेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा कब आवास बनेगा. उन्होंने कहा कि सरकार धान खरीदेगी, इसके लिए हमने नीति बनाई है. केंद्रीय करो में हमारी हिस्सेदारी है लेकिन पैसा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिससे योजनाएं प्रभावित हो रही है. छात्रवृति और धान खरीद को लेकर हम लोग काम कर रहे है. बीजेपी, केंद्र सरकार से हमारे राज्य का बकाया पैसा दिलाने का कोशिश करें, ताकि राज्य का चहुमुखी विकास हो सकें.
बच्चों की भविष्य से सिर्फ राजनीति कर रही BJP- कांग्रेस
वहीं कांग्रेस के विधायक सुरेश बैठा और कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि मामला मंत्री के संज्ञान में है इसपर सरकार काम कर रही है ST और SC छात्रों को छात्रवृत्ति मिल गई है सिर्फ ओबीसी को मिलना बाकी है. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि बच्चों की भविष्य से BJP सिर्फ राजनीति कर रही हैं. आज अगर बच्चों को छात्रवृति नहीं मिल रही है तो इसके लिए दोषी केंद्र सरकार है. क्योंकि हमने पैसे की मांग की थी लेकिन केंद्र द्वारा उसका एक चौथाई भी हमें नहीं मिला है.
रिपोर्ट- तनय खंडेलवाल









