पहली बार मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर भारत ने दुनिया में रचा इतिहास
19,000 फ़ॉलोअर्स वाली शेरा सिंह ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. शेरा सिंह पहली भारतीय महिला है जिसने इस खिताब पर जीत दर्ज की है. शेरी की शादी को 9 साल हो चुके है और उनका एक बेटा भी है.

Naxatra News Hindi
Mrs Universe 2025: भारत ने पहली बार मिसेज यूनिवर्स का ख़िताब जीतकर पूरे विश्व में नया इतिहास रच दिया है. इस ख़िताब पर जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय प्रतियोगी का नाम शेरी सिंह है. जिसने मिसेज यूनिवर्स 2025 का ताज पर जीतकर दर्ज कर इतिहास रचा है. बता दें, मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता (Mrs Universe 2025) के 48वें संस्करण में ताज हासिल करने के लिए विश्व भर से करीब 120 से अधिक महिलाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया था.
मिसेज यूनिवर्स का ख़िताब जीतकर शेरी सिंह ने क्या कहा ?
शेरी सिंह UP (उत्तर प्रदेश) के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र स्थित एक छोटे से गांव मकौड़ा की रहने वाली और गुर्जर समाज की बेटी है मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपनी ऐतिहासिक जीत पर शेरी सिंह ने कहा कि 'यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि हर उस महिला की है जिसने कभी सीमाओं से परे सपने देखने की हिम्मत की है. दुनिया को दिखाना मैं चाहती थी कि ताकत, दयालुता और लचीलापन ही सच्ची सुंदरता की परिभाषा है.
इस प्रतियोगिता के लिए शेरी सिंह को तैयार करने वाली यूएमबी पेजेंट्स की राष्ट्रीय निदेशक उर्मिमाला बोरुआ ने कहा, 'शेरी की क्षमता पर हमें हमेशा विश्वास था. भारत को उनकी ऐतिहासिक जीत ने गौरवान्वित किया है और हर उस महिला के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है जो अपने देश का प्रतिनिधित्व गरिमा और आत्मविश्वास के साथ करना चाहती है.'
जानें कौन है शेरी सिंह
बता दें, केवल 19,000 फ़ॉलोअर्स वाली शेरी की शादी को 9 साल हो गए हैं उनका एक बेटा भी है. अपने सोशल मीडिया पर वह अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ी छोटी-छोटी बातें भी समय-समय पर शेयर करती रहती हैं. शेरी सिंह की व्यक्तित्व और संयम ने सभी जजों का दिल जीत लिया, लेकिन सबसे खास यह है कि वह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और महिला सशक्ति-करण जैसे विषयों पर काफी अधिक ध्यान देती हैं. साथ ही वह उनके कार्यों का एक ऐसा संग्रह है जो यह दर्शाता है कि उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने में अपना कैसे योगदान दिया है. वह 3 संगठनों से भी जुड़ी है जो वंचित पृष्ठभूमि की लड़कियों को शिक्षा दिलाने में सहयोग प्रदान करते हैं.
कहां हुआ कार्यक्रम का आयोजन
मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता 2025 का ग्रैंड फिनाले ओकाडा, मनीला, फिलीपींस में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य केवल बाहरी सुंदरता का जश्न मनाने के लिए, बल्कि एक व्यक्ति में कितनी करुणा, बुद्धिमत्ता और सामाजिक जिम्मेदारी है. कार्यक्रम के दौरान जब शेरा सिंह का नाम घोषित किया गया, तो उनकी आंखें नम होकर भर आईं.









