पत्नी ने पिटाई की तो युवक ने 100 फीट गहरे कुएं में लगाई छलांग, आग जलाकर पुलिस ने ठंड से बचाया
यूपी के उन्नाव जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां एक युवक ने पत्नी की पिटाई से नाराज होकर 100 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी और इसके बाद करीब 2 घंटे तक वह कुएं के भीतर ही बैठा रहा. जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकाला.

UP Crime: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, एक युवक को पत्नी से किसी बाद को लेकर झगड़ा हुआ इस दौरान पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी. जिससे नाराज होकर युवक घर से निकल गया और उसने गुस्से में 100 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी. हालांकि मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे युवक को कुएं से बाहर निकाला. इस दौरान युवक ने बताया कि पत्नी से झगड़ा हुआ था और पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी थी. जिससे नाराज होकर उसने कुएं में छलांग लगाने का यह कदम उठाया.
बता दें, यह पूरा मामला जिले के असोहा थाना इलाके के रानीपुर गांव का है. इसी गांव के रहने वाले सुनीव रावक (35 वर्ष) की पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इस दौरान पत्नी ने उसकी पिटाई भी कर दी जिससे नाराज होकर युवक घर से बाहर निकल गया और 100 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी. हालांकि इस दौरान उसे एक भी खरोच या चोटें नहीं आई. और वह करीब 2 घंटे तक शांत होकर कुएं में बैठा रहा.
स्थानीय ग्रामीणों को 2 घंटे बात कुएं में कुछ हलचल सुनाई दी. जब उन्होंने नीचे देखा तो पाया कि सुनील रावत कुएं के भीतर है इसपर लोगों ने असोहा पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद असोहा थानाध्यक्ष निखलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कुएं के नीचे रस्सी गिराकर कड़ी मशक्कत के बाद सुनील को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक सुनील रावत के तीन बच्चे (10 साल, 8 साल और 6 साल) हैं पत्नी ने झगड़ा के दौरान सुनील की पिटाई की थी जिससे नाराज होकर युवक ने जान देने के उद्देश्य से कुएं में छलांग लगाई. लेकिन कुएं में पानी कम होने की वजह से किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई. युवक को कुएं से बाहर निकालने के बाद युवक ठंड से कंपकंपा रहा था जिसे पुलिस के जवानों ने आग जलाकर उसे ठंड से बचाया. इलाज के लिए युवक को CHC असोरा में एडमिट कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई है.









