फिल्म रिव्यू: एक दीवाने की दीवानियत, जुनून की हदें पार करता इश्क़
एक दीवाने की दीवानियत एक जुनूनी प्रेम कहानी है, जहां प्यार पागलपन की हदें पार कर जाता है. मुख्य अभिनेता का प्रदर्शन दमदार है और निर्देशन में थ्रिल व सस्पेंस का अच्छा मिश्रण है. कुछ कमजोरियों के बावजूद, फिल्म इमोशनल और सायकोलॉजिकल ड्रामा पसंद करने वालों को बांधकर रखती है.

मुंबई : इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने दर्शकों को एक अलग ही रोमांटिक और सायकोलॉजिकल सफ़र पर ले जाने का वादा किया, और काफी हद तक ये फिल्म उस वादे पर खरी भी उतरी है.
फिल्म की कहानी अर्जुन नाम के एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जिंदगी में पहली बार किसी लड़की, माया - से सच्चा प्यार करता है. लेकिन जब उसका ये प्यार एकतरफा निकलता है, तो अर्जुन का प्यार एक जुनून में बदलने लगता है. धीरे-धीरे अर्जुन की दीवानगी इस कदर हावी हो जाती है कि वह हकीकत और कल्पना में फर्क करना भूल जाता है.
मुख्य भूमिका में अभिनेता ने एक मानसिक रूप से अस्थिर लेकिन प्यार में डूबे हुए प्रेमी की भूमिका को जिस गहराई और ईमानदारी से निभाया है, वह काबिल-ए-तारीफ़ है. वहीं अभिनेत्री ने भी एक सशक्त और संवेदनशील किरदार के रूप में दर्शकों का दिल जीत लिया है.
निर्देशक ने फिल्म को थ्रिल, रोमांस और सस्पेंस का अनोखा मिश्रण बनाने की कोशिश की है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूज़िक और डायलॉग्स खास तौर पर प्रभावित करते हैं, जो अर्जुन की मानसिक स्थिति को बखूबी दर्शाते हैं.
हालांकि, कुछ जगहों पर कहानी थोड़ी दोहराव वाली लगती है और एडिटिंग में कसावट की कमी महसूस होती है. फिर भी, क्लाइमेक्स तक आते-आते फिल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है कि दीवानगी की भी कोई हद होती है या नहीं?









