कोडिन कफ सिरप केस में ED की बड़ी कार्रवाई, रांची सहित UP और गुजरात में ताबड़तोड़ छापेमारी
ED एक बार फिर सक्रिय है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची सहित उत्तर प्रदेश और गुजरात में ईडी कोडिन कफ सिरप मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

ED Raids: देश में ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम एक बार फिर सक्रिय हो गई है. टीम झारखंड सहित दो अन्य राज्य में सुबह से बड़ी कार्रवाई कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोडिन कफ सिरप केस में ईडी की टीम ने झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना, उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बनारस सहित गुजरात के अहमदाबाद में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है...
रांची में भोला प्रसाद के सैली ट्रेडर्स में छापा
रांची में ईडी की टीम तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया में भोला प्रसाद के शैली ट्रेडर्स में ईडी छापेमारी कर रही है. बता दें, ईडी यह कार्रवाई कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट को लेकर कर रही है. इसके साथ ही वित्तीय लेन-देन, हवाला रूट और विदेश लिंक खंगालने में भी जुटी है. जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
यूपी के लखनऊ में आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे ईडी की टीम 25 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है यह कार्रवाई कोडिन कफ सिरप मामले में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल, उसके सहयोगियों अमित सिंह, आलोक सिंह सहित कई सिरप निर्माता जिन्होंने अवैध सप्लाई दी थी. और चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
अपडेट जारी है...









