विस्थापितों ने DVC के खिलाफ निकाली भव्य बाइक रैली, डीवीसी को चेताया
Home >विस्थापितों ने DVC के खिलाफ निकाली भव्य बाइक रैली, डीवीसी को चेताया
General
विस्थापितों ने DVC के खिलाफ निकाली भव्य बाइक रैली, डीवीसी को चेताया
दामोदर वैली वस्तुहारा संग्राम समिति के अध्यक्ष मुख़्तार अंसारी ने कहा कि डीवीसी ने हम सभी स्थापितों का जमीन छीना है उसमें सोलर प्लांट का निर्माण कर रहे हैं जिसके बदले में अब तक विस्थापित को कोई मुआवजा या नियोजन नहीं दिया है.
Comments