घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है कांग्रेस-जेएमएम, जनता नहीं करेगी बर्दाश्त : J.P. Nadda
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने झारखंड विजिट के दौरान बाबा नगरी देवघर में पूजा-अर्चना की. वहीं भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला.

JHARKHAND (DEOGHAR): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को झारखंड दौरे पर आए हुए हैं. नड्डा का कार्यक्रम निर्धारित था - बाबा नगरी देवघर को लेकर - जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. भाजपा अध्यक्ष ने देवघर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर व शिलापट से पर्दा उठा कर किया. जिसके बाद उन्होंने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल हुए. जहां उन्होंने जनता को संबोधित भी किया.
अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सभा में उन्होंने पीएम मोदी के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कांग्रेस व जेएमएम पर भी जमकर हमला बोला - कहा कि - कांग्रेस घुसपैठियों को संरक्षण देने व उनके वकील बनने का काम करती है. वहीं झामुमो के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घुसपैठियों को संरक्षण देने के साथ आदिवासियों के साथ अन्याय कर रहे हैं. इसे झारखंड की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियों का संकेत देते हुए कहा कि भाजपा पूरे आत्मविश्वास के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और झारखंड में भी कमल खिलेगा.
उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उन्हें नमन किया. उन्होंने कार्यालय उद्घाटन पर देवघर व गुमला के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी.
जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा के आज शाम दिल्ली रवाना होने की संभावना है. मौके पर झारखंड के दिग्गज नेताओं के अलावा बिहार झारखंड और बंगाल के भी भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में पहुंचे थे.
Report - Sunil Jha









