सलेया स्टेशन यूनियन के साथ BJP नेत्री ने की रेल केंद्रीय मंत्री से मुलाक़ात, की स्टेशन में दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव
Home >सलेया स्टेशन यूनियन के साथ BJP नेत्री ने की रेल केंद्रीय मंत्री से मुलाक़ात, की स्टेशन में दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव का मांग
General
सलेया स्टेशन यूनियन के साथ BJP नेत्री ने की रेल केंद्रीय मंत्री से मुलाक़ात, की स्टेशन में दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव का मांग
सोमवार को सलेया स्टेशन पैसेंजर यूनियन और बीजेपी नेत्री शालिनी वैशखियार, यूनियन के गौतम सोनी, निशु सिंह ने प्रेसवार्ता कर कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पष्ट रूप से भरोसा देते हुए कहा कि यूनियन की मांगों को सुना जाएगा.
Comments