BIHAR: भीषण आग में तीन घर जलकर खाक, लाखों का नुकसान.. जलकर मर गई कई बकरियां
बिहार के सहरसा से भीषण अगजनी की एक खबर सामने आई है. जिसमें लोगों के लाखों की संपत्ति के नुकसान के साथ ही मूक जानवरों की जान भी चली गई. अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो आगू पा लिया. लेकिन स्थानीय लोगों के तीन घर जलकर खाक हो गए.

BIHAR (SAHARSA): सहरसा जिला के नवहट्टा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में देर शाम अचानक लगी भीषण आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में लेकर पूरी तरह राख कर दिया. बताया जा रहा है कि मोहम्मद तैमूल के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जो कुछ ही मिनटों में तेजी से फैल गई और आसपास के दो अन्य घरों तक पहुंच गई.
तेज लपटों के कारण घरों में रखे लाखों रुपये के पशु, अनाज, फर्नीचर, कपड़े और आवश्यक कागजात पूरी तरह जल गए. परिजनों के अनुसार करीब 10–12 बकरियां भी इस आगजनी में जलकर मर गईं, जिससे पीड़ितों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.
आग लगने की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, सूचना मिलते ही तत्काल वाहन भेजा गया था.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने के काफी देर बाद भी कोई सरकारी अधिकारी या प्रशासनिक टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत उपलब्ध कराने, नुकसान का आकलन करने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.
रिपोर्ट: इंद्रदेव









