Loading...
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, अब साथ रहेंगे 11 सशस्त्र कमांडो
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा Y कैटेगरी सुरक्षा एक मध्यम स्तर की वीआईपी सुरक्षा होती है, जो उन लोगों को दी जाती है जिन्हें किसी प्रकार के हमले या खतरे की संभावना होती है.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 08 Oct 2025, 09:13 am (IST)
1 MIN READ

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह को केंद्र सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट के आधार पर लिया है. रिपोर्ट में पवन सिंह को संभावित खतरे की आशंका जताई गई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया.
अब पवन सिंह के साथ हर समय 11 सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे, जो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. जानकारी के अनुसार, Y कैटेगरी सुरक्षा एक मध्यम स्तर की वीआईपी सुरक्षा होती है, जो उन लोगों को दी जाती है जिन्हें किसी प्रकार के हमले या खतरे की संभावना होती है. इस श्रेणी में आमतौर पर 8 से 11 सुरक्षा कर्मी शामिल होते हैं.
इस कदम के बाद पवन सिंह के सार्वजनिक कार्यक्रमों और शूटिंग लोकेशंस पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी जाएगी. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह का बड़ा नाम है और उनके लाखों फैंस हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ाना सरकार के लिए अहम फैसला माना जा रहा है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









