पांच लाख रुपये की बैंक ठगी – गिरिडीह में पकड़ा गया आरोपी
झारखंड की स्थानीय पुलिस की कोलकाता पुलिस के साथ की गई संयुक्त कार्रवाई का यह नतीजा निकलकर आया कि बैंक ठगी का अहम आरोपी गिरिडीह से पकड़ लिया गया है.

Naxatra News
गिरिडीह:पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पुलिस ने सोमवार देर शाम झारखंड के गिरिडीह ज़िले के खंडीहा से राहुल दास नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर एक बैंक अधिकारी बनकर लगभग पांच लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है। मामला इस वर्ष जुलाई का है।
आरोप है कि राहुल दास ने कोलकाता में एक बड़े अधिकारी के बैंक खाते के नाम से खुद को “बैंक मैनेजर” बताकर ठगी की योजना बनायी थी। आरोप है कि उसने इस व्यक्ति से बात कर के विश्वास बनाया और फिर बड़ी रकम हड़प ली। इस बात की शिकायत कोलकाता के नारायणपुर थाना में की गई, जब बैंक अधिकारी ने ठगी की बात पुलिस को बतायी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली-कोलकाता इंटरनेशनल हवाई अड्डा के पास नारायणपुर थाना पुलिस इस आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लेकर नहीं पहुंच पायी थी। इस वजह से उन्होंने गिरिडीह कोर्ट से ट्रांज़िट रिमांड प्राप्त किया। राहुल दास को गिरिडीह से गिरफ्तार कर उसे कोलकाता ले जाया गया।
स्थानीय पुलिस और कोलकाता पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। हालांकि गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस या मीडिया के सामने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया। नारायणपुर थाना का एक सिपाही सकोमल सेन जब कैमरे के सामने बयान देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने इंकार कर दिया।
यह मामला एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि किस तरह से फर्जी परिचय और बैंक अधिकारियों का लाभ उठाकर धोखाधड़ी हो सकती है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है कि राहुल दास ने किन-किन बैंकों और कितने लोगों को झांसा दिया, और किस बैंक खाते के ज़रिए पैसा ले गया।
रिपोर्ट : मनोज कुमार पिंटू









