असामाजिक तत्वों ने आंगनबाड़ी केन्द्र में लगाई आग, हजारों का नुकसान करने वाले की तलाश में पुलिस
धनबाद के खरनी पंचायत से असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी करने की खबर सामने आयी है. वो भी आग के हवाले कर दिया बच्चों के विद्यार्जन करने वाले पवित्र स्थान को. विद्यालय में लगी आग का पुलिस ने निरीक्षण किया व आगे की जांच कर रही है.

JHARKHAND (DHANBAD): खरनी पंचायत के साधोबाद स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बीती रात असामाजिक तत्वों ने आंगनबाड़ी केंद्र और उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आग लगा दी। इस आगजनी की घटना में आंगनबाड़ी और स्कूल के सभी महत्वपूर्ण कागजात, रिकॉर्ड, आरओ मशीन, व्हाइट बोर्ड और बच्चों की किताबें पूरी तरह जलकर राख हो गए.
सुबह जब आंगनबाड़ी केंद्र खुला तो सेविका मीणा देवी ने जली हुई किताबें और सामानों को देखा. इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों और विभाग को भी इसकी सूचना दी.

घटना की सूचना मिलते ही ब्लॉक से सुपरवाइजर सुरुचि सिंह मौके पर पहुंचीं. उन्होंने उक्त स्थान का निरीक्षण किया और स्थिति को नियंत्रित किया गया. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि सारे जरूरी दस्तावेजों को जला दिए जाने के कारण बच्चों से संबंधित जन्म प्रमाण पत्र आदि भी जलकर खाक हो गए. जिससे स्कूली छात्रों के साथ शिक्षकों को भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने ऐसी घटना न हो, साथ ही जिसमें भी इसे अंजाम दिया है उसपर सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रशासन से मांग की.

पुलिस द्वारा बताया गया कि अभी पुलिस विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है. असामाजिक तत्वों की संलिप्तता का पता लगाकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.









