"अनंत शस्त्र" के निर्माण का ऐलान, वायु रक्षा प्रणाली होगी मजबूत
Loading...
"अनंत शस्त्र" के निर्माण का ऐलान, वायु रक्षा प्रणाली होगी मजबूत
अनंत शस्त्र सतह से हवा तक के मारक क्षमता वाली मिसाइल प्रणानी है. ये रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित है. जिसके निर्माण के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को लगभग 30,000 करोड़ रुपये की रिक्वेस्ट फॉर प्रॉपोजल भी जारी की गई है.
Comments