त्यौहारों के सीजन में IRCTC से कैसे पाएं कन्फर्म Train टिकट ? जानें क्या हैं सटीक तरीके
कई बार त्यौहारी सीजन में ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं हो पाती है जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसका मुख्य वजह IRCTC की वेबसाइट का डाउन होना भी होता है. लेकिन ऐसे कई तरीके है जिससे आपक अपना ट्रेन टिकट कंफर्म कर सकते है.

IRCTC Confirm Ticket: अगर आप अक्सर रेल में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. कई बार आपके सामने भी ऐसी स्थिति आई होगी. जब पर्व-त्यौहार के सीजन में जब आपको अपने मंजिल या घर तक जाना होता है तो आपका रेल टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है या फिर आपको टिकट के लिए परेशान होना पड़ता है दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि त्यौहारों के सीजन में रेल टिकट की बुकिंग के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ती हैं ऐसे में कई बार IRCTC की वेबसाइट डाउन हो जाती है. जिसके कारण आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
लेकिन अगर आप IRCTC से कन्फर्म टिकट बुक करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ सुरक्षित और स्मार्ट तरीकों का इस्तेमाल करना होगा. जिससे आप अपना टिकट कंफर्म बुक कर सकते है. मगर आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि अगर IRCTC की वेबसाइट डाउन हो जाती है तो उसका इस्तेमाल करके आफ टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.
सही टाइमिंग पर करें लॉग-इन
अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते है तो इसके लिए आपको IRCTC के वेबसाइट में परफेक्ट टाइम पर लॉग इन करना होगा. AC क्लास की टिकट बुक करना चाहते है तो इसके लिए आपको 10:00 बजे लॉग-इन करना होगा. स्लिपर क्लास के लिए आपको 11 बजे लॉग-इन करना पड़ेगा.
बुकिंग के लिए करें आधिकारिक ऐप या वेबसाइट प्रयोग
आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपनी रेल टिकट की बुकिंग www.irctc.co.in वेबसाइट या फिर RailOne App से करें. इसके अलावे अगर आप इन इन ऐप्स का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं तो आप कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन IRCTC के वेबसाइट या रेलवन ऐप के मुकाबले थर्ड पार्टी ऐप्स से टिकट बुकिंग करने में आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा यानी देर लगेगा.
टिकट बुकिंग के लिए करें ऑटोफिल का इस्तेमाल
अगर आप तत्काल टिकट बुकिंग की प्रोसेस में है तो एक-एक सेकंड आपके लिए बेहद कीमती है अगर आप पैसेंजर की डिटेल्स पहले से भरकर रखें हुए हैं और ऑटोफिल फीचर का इस्तेमाल करेंगे, तो आपका टिकट बहुत जल्द बुक हो जाएगा. पैसेंजर्स नाम, आयु सीमा (उम्र) और दूसरी अन्य डिटेल्स आप पहले से ही सेव कर सकते हैं. इसके अलावे पेमेंट के लिए आप UPI और सेव्ड कार्ड को भी सेव रख सकते हैं. जिससे टिकट के लिए पेमेंट करते समय आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और ट्रांजैक्शन जल्दी होगा.
कन्फर्म सीट रिसर्व करने का अच्छा मौका
टिकट बुकिंग के लिए आप Confirmtkt या Paytm एप्स का भी इस्तेमाल कर सकते है ये IRCTC के आधिकारिक API पार्टनर हैं. इसके जरिए आप IRCTC टिकट बुक कर सकते हैं. आपको यहां बेहतर कन्फर्म प्रोबेबिलिटी मिलती है. इसके साथ ही कन्फर्म सीट रिसर्व करने का अच्छा मौका मिलेगा. यानी कुछ पैसे ज्यादा देकर आप टिकट कंफर्म कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान आप इंटरनेट नेटवर्क का खास ध्यान दें. इसके साथ ही किसी भी अनजान थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का प्रयोग न करें. और अगर आप मोबाइल डाटा का यूज कर रहे हैं तो दूसरे अन्य एप्स को क्लोज (बंद) कर दें जिससे आपको इंटरनेट स्पीड मिलेगा.







