महापर्व छठ के समापन पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पहुंचे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार
छठ पर्व के समापन पर आज झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर पहुंचे. जहां छठ व्रतियों ने उन्हें तिलक लगाकर छठ का महाप्रसाद प्रदान किया.

Chhath Puja 2025: राजधानी रांची में लोक आस्था के महापर्व छठ का आज 28 अक्तूबर 2025 (मंगलवार) को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हुआ. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत भी संपन्न हुआ. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर पहुंचे. जहां छठ व्रतियों ने उन्हें तिलक लगाकर छठ का महाप्रसाद प्रदान किया.
मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने छठी मैया से राज्यवासियों के सुखद और समृद्धि जीवन की कामना की. इस दौरान उनके साथ रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह और हटिया विधायक नवीन जायसवाल भी मौजूद रहे.
बता दें, इससे पहले सोमवार (27 अक्तूबर 2025) को राज्यपाल संतोष गंगवार ने राज्यवासियों को लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व ‘छठ’ की हार्दिक और शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने कामना करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखाकर कहा ''भगवान भास्कर और छठी मैया की कृपा सभी छठव्रतियों एवं भक्तों पर बनी रहे. सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रकाश सदैव बना रहे, यही प्रार्थना है. जय छठी मैया !''









