बेगूसराय में एक किराने के गोदाम में लगी भीषण आग, करीब 50 लाख हुआ नुकसान
बेगूसराय में एक किराने के गोदाम में भीषण आग लग गई. जिससे करीब 50 लाख रुपए का भारी नुकसान हुआ है. आगलगी की यह घटना शुक्रवार देर रात को घटी. बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज थी कि पलभर में गोदाम में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गई.

Begusarai (Bihar): बगूसराय में आग ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया है. मामला जिले के बखरी थाना क्षेत्र स्थित नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 का है जहां देर रात किराने के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. जिससे गोदाम में रखे सारे सामान जलकर राख में तब्दील हो गया है. इस आगलगी में करीब 50 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
क्षण भर में जलकर खाक हो गई लाखों की सामानें
जानकारी के अनुसार, यह आगलगी की यह घटना शुक्रवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि किराने के गोदाम में अचानक आग लगी. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पल में विकराल रूप लेकर पूरे गोदाम को जलाकर राख कर दी. तेज थी धुंआ उठता और आग की तेज लपटें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. जबतक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही गोदाम में रखे सारे सामानों को आग ने अपने लपेटों की चपेट में ले लिया और सबकुछ जलकर खत्म हो गया.
लोगों ने मिलकर की आग पर कापू पाने की कोशिश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि गोदाम के अंदर रखा एक भी सामान बच नहीं सका. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका है. आग की लपटें आसपास के घरों तक न फैल जाएं, इसके लिए स्थानीय लोगों ने मिलकर उसपर काबू पाने की काफी कोशिश की.
मामले की जांच में जुटी पुलिस और फायर विभाग की टीम
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्क्त के बाद करीब दो घंटों के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है, आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. इधर, इस पूरे मामले में पुलिस और फायर विभाग की टीम संयुक्त से जांच कर रही है.
प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे दिलाने की मांग
वहीं मामले में पीड़ित व्यवसायी जितेंद्र साह ने बताया कि गोदाम में रोजमर्रा की खपत वाला सामान भारी मात्रा में भरा हुआ था. जिससे उन्हें काफी बड़ा नुकसान हो गया है. आगलगी की इस घटना के बाद इलाके में चिंता और दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग भी की है.
रिपोर्ट- बबलू









