गिरिडीह के तेलोडीह में घुसा जंगली हाथियों का झुंड, खेतों पर लगे फसल को पहुंचाया नुकसान
बीती देर रात अचानक गिरिडीह के सदर प्रखंड स्थित तेलोडीह गांव में जंगली हाथियों का झुंड आ घुसा जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल रहा. मामले की जानकारी के बाद तेलोडीह मुखिया ने मौके पर पहुंचकर इलाके का दौरा किया.

Giridih: जिले के सदर प्रखंड स्थित तेलोडीह इलाके में बीती देर रात अचानक हाथियों का झुंड आ घुसा. जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल रहा. वहीं इस खबर की जानकारी जैसे ही तेलोडीह के मुखिया सब्बीर आलम को मिली वे सक्रिय हो गए और उन्होंने देर रात ही इलाकों का दौरा किया. इस दौरान मुखिया सब्बीर आलम ने इलाके में हाथियों के घुस आने की जानकारी वन प्रमंडल को दी.
जानकारी के अनुसार, झुंड में से एक हाथी घायल हो गया था जिसके साथ धीरे-धीरे हाथियों का झुंड एक छोर से दूसरी ओर जाते हुए नजर आए. रात के वक्त हाथियों ने किसी भी तरह की कोई जान-माल की क्षति नहीं की, देर रात तक मुखिया ने मामले में अपनी नजर बनाए रखी. लेकिन एक गांव से दूसरे छोर पर जाने के दौरान हाथियों ने एक जर्जर घर का दीवार और ध्वस्त कर दिया.
हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह देर रात ही हाथियों के दल को गांव से बाहर निकाला. वहीं दूसरे दिन बुधवार की सुबह मुखिया ने गांव का जायजा लिया. तो इस दौरान उन्होंने देखा कि खेतों में लगी फसल को हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है इधर, वन प्रमंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि वे रात होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हाथियों के दल को बाहर करेंगे. दिन के उजाले में बाहर करना संभव नहीं है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









