झारखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में हल्की तो कहीं होगी भारी बारिश
महापर्व छठ पर्व में बारिश खलल डाल सकती है. विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ कई जिलों में हल्की तो कहीं भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी है साथ ही लोगों को सतर्क रहने की भी हिदायत दी है.

Jharkhand Weather: झारखंड में लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व में बारिश खलल डाल सकती है. जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी होगी. राज्य में मौसम के बदलाव और बारिश को लेकर राज्य के कई जिलों में विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दवाब की वजह से राज्य में इसका असर होगा. जिससे के कई हिस्सों (जिलों) में हल्के जबकि कहीं कहीं भारी बारिश होगी.
इन जिलों में होगी बारिश
आज नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ पूजा शुरु हो रही है. इस बीच मौसम के बदलते मिजाज से लोगों को थोड़ी परेशानी होगी. रांची मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि मौसम में आज शनिवार (25 अक्टूबर 2025) से बदलाव दिखेगा. जो 29 तक ऐसे ही बना रहेगा. आज के मौसम की बात करें तो, राजधानी रांची सहित खूंटी, गुमला, सिमडेगा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. हालांकि इस बीच कई जिलों में बूंदा-बांदी बारिश होने की संभावना है. कल भी मौसम का ऐसा मिजाज देखने को मिलेगा.
विभाग ने लोगों को दी सतर्क रहने की हिदायत
बारिश की वजह से राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना होगी. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कई जिलों में हल्की बारिश के साथ मेघगर्जन और कुछ हिस्सों में वज्रपात होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस बीच विभाग ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने की हिदायत दी है.
29 अक्टूबर को कई जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में अगले 26 अक्टूबर से 29 तक मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा. जिससे खासकर महापर्व छठ मना रहे लोगों को परेशानी होगी. 29 अक्टूबर को राज्य के कई जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, बारिश के बाद ठंड राज्यवासियों को सताने को तैयार है.









