मौसम लेने लगी है करवट, अगले कुछ दिनों में 4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 5, 6 और 7 सितंबर को तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में कुछ जिलों में हुए बारिश के कारण मौसम में ठंड अनुमानत: बढ़ने भी लगी है. जिस कारण Yellow Alert जारी कर दिया गया है.

WEATHER UPDATE: दिसंबर के आते ही मौसम ने करवट लेनी शुरु कर दी है. पारा के गिरने के कारण मौसम में ठडक बढ़ने लगी है. बुधवार को हुए हल्के बारिश की वजह से राजधानी रांची व आसपास के क्षेत्रों में लोगों को धुंध और कोहरे का अनुभव कर होने लगा है.
मौसम विज्ञान विभाग (रांची) द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में मौसम में शुष्कता बनी रही. सबसे अधिक तापमान चाईबासा में तो न्यूनतम तापमान गुमला जिले का रिकॉर्ड किया गया जो क्रमश: 29.4 व 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजधानी रांची की अगर बात करें तो अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि अगले 3 दिनों में राजधानी व आसपास के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिससे मौसम में ठंड के बढ़ने के आसार देखे जा सकते हैं.
साथ ही बताया गया कि 8 व 9 दिसंबर को तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि भी दर्ज किए जाने की संभावना है. नए साल के आने तक मौसम के तापमान में उतार-चढ़ाव लगे रहने की कयाश लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि 5 और 6 दिसंबर को राज्य के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र यानी पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार के अलावा निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी में कहीं-कहीं शीतलहर के आसार दिखेंगे. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद द्वारा बताया कि इसी कारण से मौसम विभाग द्वारा Yellow Alert जारी किया गया है.





