मुस्लिम समाज है महागठबंधन के लिए सिर्फ वोट बैंक ! विपक्ष पर बरसे मनोज तिवारी
बिहार चुनाव में सियासी गर्मी के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक मानता है, जबकि उनके लिए काम एनडीए ने किया है. तिवारी ने दावा किया कि तेजस्वी और राहुल गांधी के बीच भी मतभेद हैं.

बिहार चुनाव अपडेट
पटना : बिहार चुनाव को लेकर सियासी पारा अब अपने चरम पर है. एक तरफ जहां राजनीतिक दिग्गज ताबड़तोड़ रैलियां कर अपने पक्ष के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. वहीं, अपने विरोधी दल के नेताओं पर बयानबाजी करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है.
उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि, वह मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक समझती है. तिवारी ने कहा कि, उनको कुछ देने का तो होता ही नहीं है. सही मायने में देखिए मुस्लिम समाज को भी अगर कुछ उसके लिए किया गया है, तो वह एनडीए ने किया है... मनोज तिवारी ने कहा कि, इनके महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. अभी तेजस्वी को भले महागठबंधन ने सीएम फेस घोषित कर दिया हो, लेकिन ना तो राहुल गांधी को तेजस्वी ने स्वीकारा है और ना ही तेजस्वी को राहुल गांधी ने स्वीकारा है.









