रांची सहित पूरे झारखंड में और बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, 11 जिलों में भयंकर शीतलहर का अलर्ट जारी
इन दिनों सुबह सूरज के खिलने से पहले और शाम को सूरज ढलने से पहले ही ठंड अपना प्रकोप का असर दिखाने लगा है. ठंड के प्रकोप की वजह से लोग सुबह देरी से उठ रहे है जबकि शाम ढलते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे हैं.

Jharkhand Weather: राजधानी रांची सहित पूरा राज्य इस वक्त शीतलहर की चपेट में हैं इसका अधिक असर ग्रामीण इलाकों में अधिक देखा जा रहा है विभाग के अनुसार, राज्य के लगभग सभी जिलों में पारा तेजी से गिर रहा है जो लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. सुबह सूरज के खिलने से पहले और शाम को सूरज ढलने से पहले ही ठंड अपना प्रकोप का असर दिखाने लगा है. ठंड के प्रकोप की वजह से लोग सुबह देरी से उठ रहे है जबकि शाम ढलते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. जिससे सड़कें भी अब सुनसान नजर आने लगा है. दोपहर में भी लोगों को कनकनी ठंड अपना एहसास दिला रही है. जो लोगों को कंपकंपाने में मजबूर कर दे रहा है.
बात राजधानी रांची की करें तो रांची समेत आसपास के जिलों में कनकनी बढ़ने लगी है अहले सुबह और देर रात ठंड का असर बढ़ने लगा है सुबह सूरज के खिलने से पहले और शाम ढलते ही कनकनी ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देती है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि सुबह सूरज निकलने के बाद धूप खिलते ही लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलती है लेकिन शाम ढलते ही लोग जल्दी-जल्दी अपने घरों में दुबक जाते है.
अगले सप्ताह तक ठंड में दिखेगा उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रांची सहित राज्य के 11 जिलों में भयंकर शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही ठंड से खुद के बचाव करने की अपील भी विभाग की तरफ से किया गया है. रांची में अधिकतम 23.6 डिग्री जबकि न्यूनतम 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है. विभाग ने यह भी बताया है कि पूरे राज्य में अगले एक सप्ताह तक ठंड में उतार चढ़ाव का दौर चलता रहेगा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची के आसपास के क्षेत्रों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही सर्द हवाओं और पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैकलुस्कीगंज इन दिनों प्रचंड ठंड की चपेट में है जिसका असर भी मैकलुस्कीगंज में नजर आने लगा है. बर्फीली हवाओं के थपेड़ों से मैकलुस्कीगंज में ठंड पूरे शबाब में है तापमान कहीं 4.5 डिग्री सेल्सियस तो कहीं 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
भयंकर शीतलहर को लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी
विभाग ने राजधानी रांची सहित जिन 11 जिलों में भयंकर शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है उनमें रांची सहित खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, पलामू, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार जिला के नाम शामिल हैं विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया और बताया है कि इन जिलों में कड़ाके की सर्द पड़ने वाली है. अगले चार दिनों तक इन जिलों में ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
विभाग के अनुसार, शीतलहर का प्रकोप सिर्फ शहरी क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका प्रकोप ग्रामीण इलाकों में अत्याधिक देखने को मिल रहा है. इससे खासकर बुढ़े-बुजुर्गों, बच्चों और कामकाजी लोगों को खासा परेशानी हो रही है. मौसम के बदलते मौसम के मिजाज ने साफ संकेत दे दिया है आने वाले दिनों ठंड कम होने के बजाय और अधिक तेजी से बढ़ेगी !
झारखंड में उत्तर भारत की बर्फबारी का असर
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और वहां से आने वाली ठंडी हवाओं का असर झारखंड के मौसम में दिखाई दे रहा है. और इससे राज्यभर में ठंड काफी बढ़ गई है. जिससे लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेने में मजबूर हैं. राज्य के तापमान में अभी और गिरावट देखने को मिलेगी. न्यूनतम तापमान में अभी एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट दर्ज की जाएगी.









