अपहरण कांड का फरार अपराधी निकला करोड़ों का साइबर अपराधी, गिरिडीह पुलिस ने दबोचा
Home >अपहरण कांड का फरार अपराधी निकला करोड़ों का साइबर अपराधी, गिरिडीह पुलिस ने दबोचा
General
अपहरण कांड का फरार अपराधी निकला करोड़ों का साइबर अपराधी, गिरिडीह पुलिस ने दबोचा
लीलाधर मंडल पर घोसको गांव के रहने वाले कुलदीप मंडल के अपहरण के आरोप में केस दर्ज है. लीलाधर मंडल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुलदीप मंडल का अपहरण किया और उसके बाद कुलदीप के परिजनो से फिरौती की मांग की थी.
Comments