Loading...
रोहित शर्मा 38 की उम्र में सुपरहिट, बने नंबर-1 बल्लेबाज, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
38 साल, 182 दिन की उम्र में रोहित शर्मा ने ICC की ODI रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है. इस रिकॉर्ड के हासिल करते ही उन्होंने सचिन का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी क रूप में नंबर-1 स्थान प्राप्त करने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 30 Oct 2025, 09:17 am (IST)
1 MIN READ
Naxatra Sports News
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर उठ रहे सवाल का जवाब उन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से दिया है. ICC की ODI रैंकिंग में रोहित शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है.
इस उपलब्धि के साथ पूर्व भारतीय कप्तान ने सबसे उम्र-दराज (38 साल, 182 दिन) खिलाड़ी के नाम नंबर-1 स्थान पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इसके साथ ही सचिन तेदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा है, तेदुलकर ने 38 साल, 73 दिन में यह उपलब्धि हासिल की थी.
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाई थी. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में 101 की औसत से 202 रन बनाए थे. इससे पहले शुभमन गिल नंबर-1 थे. रोहित 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंचे हैं.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...








