'Ranchi' अंतर्राष्ट्रीय हॉकी सितारों से एक बार फिर होगी गुलजार, 28 दिसंबर से शुरू होगा हॉकी इंडिया लीग
इस बार एचआईएल (हॉकी इंडिया लीग) के महिला लीग के सारे मुकाबला रांची में खेले जाएंगे. आज (शनिवार) यानी 13 दिसंबर 2025 से महिला खिलाड़ियों का कैंप शुरू हो जाएगा,

Hockey India League: झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी सितारों से गुलजार होगी. इसे लेकर राजधानी में तैयारियां अब अंतिम चरण में है. 12 दिसंबर को रांची रॉयल्स महिला टीम रांची पहुंच गई है. जबकि आगामी 14 दिसंबर से पुरूष टीम रांची पहुंचेगी. बता दें, इस बार एचआईएल (हॉकी इंडिया लीग) के महिला लीग के सारे मुकाबला रांची में खेले जाएंगे. आज (शनिवार) यानी 13 दिसंबर 2025 से महिला खिलाड़ियों का कैंप शुरू हो जाएगा, जिसमें लीग से पहले खिलाड़ी अंतिम अभ्यास और रणनीति तैयार करेंगी.
रांची में होंगे महिला लीग के सभी मैच
महिला हॉकी इंडिया लीग के सभी मैच 28 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक रांची में आयोजित होगी. उद्घाटन के बाद पहला मुकाबला रांची रॉयल्स और SG पाइपर्स के बीच खेला जाएगा. चार टीमें रांची रॉयल्स, SG पाइपर्स, JSW सूरमा हॉकी क्लब और श्राची रारह बंगाल टाइगर्स एक-दूसरे के खिलाफ डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में भिड़ेंगी. लीग चरण के बाद 10 जनवरी को शीर्ष दो टीम फाइनल में आमने-सामने भिड़ेगी.
बता दें, HIL में इस बार कुल 46 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 13 मैच महिला लीग के और 33 मैच पुरुष लीग के होंगे. महिला लीग में भारत के अलावे ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, बेल्जियम, ग्रेट ब्रिटेन और स्पेन सहित 10 से अधिक देश की खिलाड़ी भाग लेंगे. इस लीग से रांची के दर्शकों को विश्वस्तरीय महिला हॉकी देखने का शानदार अवसर मिलेगा.
तीन शहरों में आयोजित होंगे पुरुष लीग
वहीं, पुरुष HIL का आयोजन तीन शहरों में होगा, जिसमें रांची के अलावा चेन्नई और भुवनेश्वर शामिल है. इस मैच की शुरुआत 3 जनवरी 2026 को चेन्नई स्थित मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम से हो जाएगी. जिसमें घरेलू टीम तमिलनाडु ड्रैगन्स का हैदराबाद तूफानों से मुकाबला होगा.
बता दें, पुरुष लीग में कुल आठ टीमें हिस्सी ले रही है जिसमें, हैदराबाद तूफान, तमिलनाडु ड्रैगन्स, JSW सूरमा हॉकी क्लब, वेदांता कलिंग लांसर्स, रांची रॉयल्स, श्राची रारह बंगाल टाइगर्स (डिफेंडिंग चैंपियंस), SG पाइपर्स और HIL गवर्निंग काउंसिल शामिल हैं.









