रांची : पहली बार साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप होने जा रही आयोजित, CM करेंगे उद्घाटन
साल 2025 का साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप आगामी 24 से 26 अक्टूबर तक रांची में आयोजित किया जा रहा है. मोराबादी मैदान में खिलाड़यों के ठहरने के लिए पवेलियन बनाया जाएगा. खेल निदेशक ने बताया कि खेल का उद्घाटन सीएम द्वारा किया जाएगा.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 19 Oct 2025, 11:42 am (IST)
1 MIN READ

रांची : साल 2025 का साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप आगामी 24 से 26 अक्टूबर तक रांची में आयोजित किया जा रहा है. यह पहला मौका होगा जब रांचीवासियों सहित पूरे झारखंड के खेलप्रेमी एथलेटिक्स का आनंद उठा पाएंगे.
उक्त मुद्दे पर खेल निदेशक शेखर जमुआर ने रविवार को प्रेस-वार्ता कर बताया कि, टूर्नामेंट में 6 देशों के एथलीट्स शामिल होंगे.
शेखर जमुआर ने जानकारी दी कि मोराबादी मैदान में पवेलियन बनाया जाएगा, जहां सभी खिलाड़ियों के लिए रुकने की उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी.
बताया कि खेल विभाग और सभी अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दे दिए हैं कि तैयारियों में कोई भी कसर बाकी न रह जाए. उन्होंने जानकारी दी कि सीएम के निर्देश पर एक कमिटी का भी गठन किया गया है, जो तैयारियों पर खासा नजर रखेगी. अंत में खेल निदेशक द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि 24 अक्टूबर को खेल का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन द्वारा ही किया जाएगा.
RELATED NEWS »
Comments (0)
Loading comments...
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE









