Railway Fare Hike: रेल यात्रियों को मिलने वाला है झटका, रेलवे की कमाई में भी होगा इजाफा, 26 दिसंबर से बदलाव होंगे लागू
विमान यात्रा से सस्ता जान पड़ने वाला रेल का सफर कुछ महंगा होने वाला है. रेलवे द्वारा जारी किए घोषणा पत्र के अनुसार बदला हुआ किराया आने वाले 26 दिसंबर से लागू कर दिया जाएगा. इससे यात्रियों को अपनी जेब लंबी दूरी के लिए थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी, तो वही रेलवे की कमाई में इजाफा भी होगा.

Railway Fare Hike: रेल से सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले 26 दिसंबर से झटका लगने वाला है. भारतीय रेलवे द्वारा लंबी दूरी के सफर में किराए में कुछ बढ़ोत्तरी की जाने की घोषणा कर दी गई है. इसमें ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम की रेल यात्रा पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया गया है. लेकिन 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए ऑर्डिनरी क्लास में 1 पैसे प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस नॉन-AC और AC क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराये में बढ़ोतरी लागू होने जा रही है.
किराए में की जा रही इस बढ़ोत्तरी के कारण रेलवे की वर्तमान कमाई में भी काफी इजाफा होने वाला है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि इस बदलाव के जरिए उसे करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने की उम्मीद है. ट्रेन टिकट प्राइस में इस चेंज के तहत अब अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा नॉन-AC ट्रेन के जरिए करता है, तो उसे फिलहाल मौजूदा टिकट प्राइस की तुलना में 10 रुपये ज्यादा देने होंगे.

इन टिकटों में नहीं की गई है बढ़ोत्तरी
हालांकि इंडियन रेलवे ने कम और मध्यम आय वाले परिवारों के लिए किराया किफायती बनाए रखा है. इसके लिए, रेलवे ने उपनगरीय और मासिक सीजन टिकटों का किराया नहीं बढ़ाया है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार, जुलाई 2025 में किराए में पिछली बढ़ोतरी से अब तक 700 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है.
2025 की दूसरी बढ़ोत्तरी
भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन टिकट के दाम में ये इस साल की दूसरी बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले जुलाई महीने की पहली तारीख को रेल किराया बढ़ाया गया था. 1 जुलाई से भारतीय रेलवे की ओर से रेल किराये में की गई बढ़ोतरी भी इतनी ही थी. अलग-अलग कैटेगरी की ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी की गई थी. मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये (Train Fare) में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी, जबकि AC ट्रेन से यात्रा करने पर 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से इजाफा किया गया था.









