गिरिडीह न्यायिक दडांधिकारी के बाडीगार्ड से सर्विस पिस्टल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
न्यायिक दडांधिकारी के बॉडीगार्ड ने उमर से कार सिखाने के लिए संपर्क किया था. उमर ने उसे कार ड्राइविंग सिखाने में हामी भरी और उसे सिखाने के बाद वह बॉडीगार्ड का सर्विस पिस्टल ले भाग निकला, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया.

Giridih: गिरिडीह कोर्ट के न्यायिक दडांधिकारी के बॉडीगार्ड से सर्विस पिस्टल छीनकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. साथ ही इसके पास से पुलिस ने छीने गए सर्विस पिस्टल और कार जब्त की है. आरोपी का नाम उमर गुल उर्फ़ बिट्टू खान है. जो पचम्बा थाना इलाके के मोहनपुर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उससे पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.
गाड़ी सिखाने के लिए बॉडीगार्ड ने किया था उमर से संपर्क
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी गिरिडीह के एक चर्चित एडवोकेट का कार चालक है. पुलिस के मुताबिक, न्यायिक दडांधिकारी के बाडीगार्ड अशोक सिंह को चार पहिया वाहन चलाने के लिए सीखने का मन हुआ तो उसने एडवोकेट के चालक उमर गुल के सम्पर्क बनाया और आरोपी उमर ने बाडीगार्ड को गाड़ी सिखाने के लिए हामी भरी. जिसके बाद एडवोकेट को वकालत खाना छोड़कर और वाहन को भी वहीं खड़ी करने के बाद उसने आशीफ नाम के एक व्यक्ति से उसकी गाड़ी यह कहकर मांगी कि उसे किसी सवारी को छोड़ने जाना है.
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया अपराध
इसके बाद वह आशीफ के गाड़ी को लेकर मुफ्फसिल थाना इलाके स्थित आम बगान ले गया. जिसके बाद उसने बॉडीगार्ड को वाहन चलाना सिखाया. और दौरान वह बॉडी गार्ड का सर्विस पिस्टल लेकर फरार हो गया. इसपर बॉडीगार्ड ने इस मामले की पूरी जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस में मामले में कार्रवाई करते हुए उमर को सर्विस पिस्टल और कार के साथ दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद उमर ने कबूल किया और कहा कि उसे पिस्टल के साथ फोटो खिंचाना था इसीलिए उसने बॉडीगार्ड से सर्विस पिस्टल छीना था.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









