On This Day 6th Jan: ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल का निधन, महान क्रिकेटर कपिल देव का आज ही हुआ था जन्म
इतिहास में आज के दिन से संबंधित कई रोचक घटनाओं के साथ कई बुरी घटनाओं का भी उल्लेख मिलता है. आज ही के दिन ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल का निधन हुआ था. वही महान क्रिकेटर कपिल देव का जन्म 6 जनवरी को ही हुआ था.

On This Day 6th Jan: 1809 में जन्मे, ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल का निधन 6 जनवरी 1852 को 43 वर्ष की आयु में तपेदिक (Tuberculosis) बीमारी के कारण हो गया था. इनके द्वारा ब्रेल लिपि का आविष्कार नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए वरदान से कम नहीं था. वे फ्रांस के शिक्षाविद और आविष्कारक थे जिन्होंने नेत्रहीनों के लिए स्पर्श-आधारित पठन-लेखन प्रणाली विकसित की, जिससे दुनिया भर के दृष्टिबाधित लोगों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता मिली. उनके निधन के दो साल बाद ब्रेल लिपि को फ्रांस सरकार द्वारा औपचारिक मान्यता दी गई. 2019 से, 4 जनवरी को विश्व भर में विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
1928: विजय तेंदुलकर का जन्म हुआ
प्रसिद्ध नाटककार, पटकथा लेखक, पत्रकार और लेखक विजय तेंदुलकर का जन्म 1928 में आज ही के दिन मुंबई के गिरगांव जिले के मुगभट में हुआ था. उनके पिता धोंदोपंत तेंदुलकर स्वयं लेखक, प्रकाशक और शौकिया अभिनेता थे. उन्होंने उस समय चल रहे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया. उनके द्वारा लिखे गए कई नाटक प्रसिद्ध हुए और उन्हें अनेक पुरस्कार भी प्राप्त हुए. उनका निधन 19 मई 2008 को पुणे में हुआ.
1959: कपिल देव का जन्मदिन
आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का जन्मदिन है. उनकी कप्तानी में भारत ने 1983 में पहला वनडे विश्व कप जीता था. कपिल देव ने 1970 में भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में पदार्पण किया था. उन्होंने 1994 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था. अपने हरफनमौला अंदाज के लिए जाने जानेवाले कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट के आधुनिक पृष्ठभूमि के लिए जान फूंकने का काम किया था. 1983 के विश्व कप के दौरान खेली उनकी 173 रनों की ऐतिहासिक पारी कौन भूल सकता है!
1967: ऑस्कर विजेता गायक ए. आर. रहमान का जन्म आज के दिन चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था.
2017: भारतीय अभिनेता ओम पुरी का निधन
1883: लेबनान में जन्मे अमेरिकी कवि, लेखक और कलाकार खलील जिब्रान का जन्म हुआ. उन्होंने व्यापक रूप से लेखन किया. उनका निधन 10 अप्रैल, 1931 को हुआ.









