हजारीबाग में NIA की छापेमारी, संदिग्ध आतंकी डॉ शाहनवाज से जुड़ा है मामला
दिल्ली में लाल किला के पास हुए बम विस्फोट की जांच के बीच NIA की 6 सदस्यीय टीम आज अहले सुबह 4 गाड़ियों में CRPF जवानों के साथ हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र के अंसार नगर पहुंची. जिसके बाद टीम ने संदिग्ध आतंकी डॉ शाहनवाज के घर पर दबिश दी.

Jharkhand (Hazaribag): हजारीबाग जिले में आज एक बार फिर अचानक NIA ने छापेमारी की है. जिससे इलाके में हलचल तेज हो गई है. बता दें, दिल्ली में लाल किला के पास हुए बम विस्फोट की जांच के बीच NIA की 6 सदस्यीय टीम आज अहले सुबह 4 गाड़ियों में CRPF जवानों के साथ हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र के अंसार नगर पहुंची. जिसके बाद टीम ने संदिग्ध आतंकी डॉ शाहनवाज आलम के घर पर दबिश दी. एनआईए की टीम ने डॉ. शाहनवाज के घर के सदस्यों से भी पूछताछ की. इसे लेकर मौके पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. 
आपको बता दें, शाहनवाज वहीं संदिग्ध डॉ. है जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य होने की बात सामने आने के बाद वर्ष 2023 में उसे पुणे से अरेस्ट किया था. पुलिस ने ISIS मॉड्यूल मामले में डॉ को गिरफ्तार किया था. वह मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग जिले का रहने वाला है. टीम आज अहले सुबह हजारीबाग स्थित उसके आवास पर पहुंची है पिछले 8 घंटों से अबतक टीम की जांच जारी है है. सूत्रों के मुताबिक, टीम द्वारा यह कार्रवाई संदिग्ध डॉक्टर के इनपुट के आधार पर की गई है.
डॉ शाहनवाज एम्स में पढ़ाई करने के बाद रांची में काम कर रहा था इसके साथ ही वह हजारीबाग जिले में एक डायग्नेसि्टिक सेंटर में काम करता था टीम ने उसे पिछले साल भी गिरफ्तार किया था. पिछले वर्ष आतंकी घटना में संलिप्तता पाए जाने के कारण एनआईए की टीम ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया था अब टीम ने दूसरी बार उसके घर पर रेड डाला है.
रिपोर्ट- आशीष सिन्हा









