मुश्फिकुर रहीम ने 100वें टेस्ट में शतक जड़कर रच दिया इतिहास
बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे टेस्ट क्रिकेट के सिर्फ 11वें खिलाड़ी बन गए हैं. यह कारनामा सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर पाए.

NAXATRA SPORTS DESK
बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने मीरपुर के शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया.
पहली पारी के अंत तक रहीम 99 रनों पर नाबाद थे. दूसरे दिन सुबह उन्होंने संयम और अनुभव के साथ खेलना जारी रखा और दूसरी ही पारी के शुरुआती ओवरों में जॉर्डन नील की गेंद पर स्क्वायर लेग की ओर एक सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. वह 214 गेंदों का सामना करते हुए कुल 106 रन बनाकर आउट हुए.
यह उपलब्धि उन्हें टेस्ट क्रिकेट के उस बेहद खास क्लब में पहुंचाती है जहाँ वे सिर्फ ग्यारहवें बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया है. उन्होंने कॉलिन काउड्रे, रिकी पोंटिंग, जो रूट और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों के साथ अपनी जगह बनाई है.
रहीम की इस पलटवार वाली पारी ने न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत महानता को दर्शाया, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट के लिए भी एक प्रेरणादायक क्षण था. उनकी यह पारी टीम को शुरुआती झटका झेलने के बाद स्थिरता देने में अहम रही.
अपने करियर की लंबी यात्रा को याद करते हुए, रहीम ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और मैदान में अपनी पताकी-उठाने की खास शाम उनके फैंस और टीम-mates के लिए यादगार बना दी.









