अमेरिका से भारत लाया गया लॉरेंस का भाई 'अनमोल बिश्नोई', सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का है आरोपी
अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां NIA ने उसे हिरासत में ले लिया. आरोप है कि वह फर्जी पासपोर्ट से 2022 में भारत से भागा था. उस पर 18 से अधिक गंभीर मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं और पूछताछ में कई खुलासों की उम्मीद है.

NAXATRA NEWS
DELHI: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अनमोल बिश्नोई को बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारे जाने के बाद एजेंसी ने तुरंत हिरासत में ले लिया. उस पर कई हाई-प्रोफाइल मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं.
फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भागा था - कई देशों में घूमता रहा
जांच के अनुसार, अनमोल 2022 में कथित तौर पर फर्जी पासपोर्ट से भारत से फरार हुआ था. वह नेपाल, दुबई और केन्या के रास्ते अमेरिका पहुंचा था. बाद में अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी ने उसे कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया, जहां से मंगलवार को उसे अन्य 199 लोगों के साथ भारत डिपोर्ट किया गया.
NIA करेगी गहन पूछताछ, कई अहम खुलासों की उम्मीद
NIA सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में पेशी के बाद अनमोल की कस्टडी मांगी जाएगी. उसके खिलाफ 18 से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें हथियार सप्लाई, लॉजिस्टिक सपोर्ट और गैंग ऑपरेशन चलाने के आरोप शामिल हैं. एजेंसी का कहना है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का प्रमुख विदेशी हैंडलर माना जाता था.
कई हाई-प्रोफाइल मामलों में नाम सामने आया था
अनमोल का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस सहित कई गंभीर मामलों की जांच में उछला था. इन सभी मामलों में जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर सकती हैं.









