Loading...
"लालू यादव हैं रजिस्टर्ड अपराधी, उनकी जब्त संपत्ति पर सरकार खोलेगी स्कूल": Samrat Choudhary
बिहार में नीतीश कुमार के नए कैबिनेट की गठन के एक महीने के भीतर ही सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. राज्य गृह मंत्री Samrat Choudhary ने लालू प्रसाद यादव को अपराधी बताते हुए कहा कि उनकी जब्त की गई संपत्ति पर सरकार स्कूल खोलने की योजना बना रही है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 13 Dec 2025, 10:36 am (IST)
1 MIN READ

Samrat Choudhary: बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने अपने दिए बयान के जरिए सरकार की मंशा साफ कर दी है. भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा, जो भ्रष्टाचार लिप्त संपत्ति अर्जित किए बैटे हों. उन्होंने लालू यादव पर धावा बोलते हुए उनको एक रजिस्टर्ड अपराधी बता डाला.
एक न्यूज चैनल के जरिए सम्राट ने कहा कि ED और CBI ने ही लालू यादव की कई संपत्तियों को अपने शिकंजे में ले चुकी है. चिड़ियाघर के पास की बिल्डिंग का जिक्र करते हुए कहा कि इसपर 20 सालों से ताला लटका हुआ है.
वहीं जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि आम जन के टैक्स से अर्जित धन के प्रयोग से खड़ी की गई प्रोपर्टी पर ताला लटकने नहीं दिया जाएगा, बल्कि उसका उपयोग कर वहां स्कूल आदि खोले जाएंगे. जिससे आम जन को लाभ हो सके.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









