चेक क्लियर होने में लगेंगे अब एक ही दिन
जहाँ पहले 2 दिनों का समय लगता था, वहीं अब 24 घंटे की सुविधा जनता को बड़ी राहत देगी। इसके तहत चेक जमा करने के बाद अमाउंट कुछ ही घंटों में प्रोसेस होकर खाते में आ जाएगा।
Naxatra News
Ranchi Desk: HDFC व ICICI बैंक सहित अन्य निजी बैंकों ने 24 घंटे के अंदर चेक निकासी की सुविधा जारी की है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ये नई व्यवस्था 4 अक्टूबर से लागू की गई है. जहाँ पहले 2 दिनों का समय लगता था, वहीं अब 24 घंटे की सुविधा जनता को बड़ी राहत देगी. इसके तहत चेक जमा करने के बाद अमाउंट कुछ ही घंटों में प्रोसेस होकर खाते में आ जाएगा.
'कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट' के नाम का ये नया सिस्टम चेक को स्कैन करेगा, प्रेजेंट करेगा और कुछ ही घंटों में चेक पास कर दिया जाएगा. सिस्टम के लागू होने से एक दिन पहले से बैंकों ने इसका ट्रायल शुरु कर दिया था. 24 घंटों की या चेक क्लियरेंस की प्रक्रिया बैंक के कामकाजी घंटों में ही होगी.
बैंकों द्वारा ग्राहकों से सुरक्षा बढ़ाने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) का उपयोग करने का भी आग्रह किया गया है, जिसके तहत सत्यापन के लिए चेक का मुख्य विवरण पहले से जमा करना अनिवार्य है. खाताधारकों को 50,000 रुपये से अधिक के चेक जमा करने से कम से कम 24 घंटे पहले बैंक को खाता संख्या, चेक संख्या, तिथि, राशि और लाभार्थी का नाम बताना होगा.
विवरण सत्यापित नहीं होने पर चेक हो जाएंगे रिजेक्ट
चेक प्रस्तुत करते समय बैंक इन विवरणों की पुष्टि करेंगे। यदि जानकारी मेल खाती है, तो चेक क्लियर कर दिया जाएगा. अन्यथा, अनुरोध अस्वीकार कर दिया जाएगा और चेक जारीकर्ता को विवरण दोबारा जमा करना होगा.









