Ranchi में कल होगा अंतर्राष्ट्रीय खेल महाकुंभ का आगाज, CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन
24 अक्टूबर 2025 से राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय खेल महाकुंभ का आगाज हो रहा है जो 26 अक्टूबर 2025 तक चलेगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

Sports News: मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय खेल महाकुंभ की मेजबानी के लिए राजधानी रांची पूरी तरह से तैयार है. कल यानी 24 अक्तूबर 2025 (शुक्रवार) से 4th साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (SAAF) का आगाज रांची में हो जाएगा जो 26 अक्तूबर तक चलेगा. खेलो के इस महाकुंभ का 24 अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे.
6 दक्षिण एशियाई देशों के प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
इस टूर्नामेंट में 6 दक्षिण एशियाई देश (मेजबान भारत के साथ बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका) से करीब 300 एथलीट, कोच और तकनीकी अधिकारी शामिल होंगे. चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी कर लगी गई है. स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
आज रांची पहुंची नेपाल की टीम
इस बीच टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए कई टीमें रांची पहुंच चुकी है वहीं आज सुबह नेपाल की टीम रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां स्टेशन से बाहर निकलने पर खिलाड़ियों की झारखंड की पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया. इस दौरान सभी खिलाड़ियों और टीम के अधिकारियों को टीका लगाकर, फूल देकर और झारखंडी गमछे देकर उनका किया गया.









